Oath Taking Ceremony in CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी 13 दिसंबर को नए सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को शपथ लेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
मध्यप्रदेश में भी आने वाले 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। MP के नए CM मोहन यादव के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। भोपाल के जम्बूरी मैदान में 13 दिसंगर को मोहन यादव शपथ ले सकते हैं। नए सीएम के शपथ ग्रहण समोराह में PM मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
थोड़ी देर में सीएम मोहन यादव के बंगले पर प्रेस ब्रीफिंग होगी। अभी सीएम हाउस में बड़े नेताओं के साथ बैठक चल रही है।
राजभवन से सभी नेता सीएम हाउस पहुंचे थे। यहीं पर शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, स्थान, मंत्रिमंडल को लेकर मंथन चल रहा है।
read more: पेशेवर बन सकती हूं लेकिन अभी नहीं पता कि क्या करूंगी: मेरीकोम
read more: दुनिया के अव्वल देश की तरह मतपत्रों के जरिये मतदान कराए भाजपा: अखिलेश