Leader of Opposition Narayan Chandel PC: रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव के रिजल्ट के लिए शेष दिन रह गए हैं और दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है। वहीं सीएम के नए चेहरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों की अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम के चेहरे और सत्ताधारी पार्टी पर बड़े बयान दिए।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पीसी में सीएम बघेल के झीरम के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि पांच साल से कह रहे थे मुख्यमंत्री की वह मेरी कुर्ते की जेब में है। शायद कुर्ता का जेब सिलवा लिए होंगे इसलिए नहीं निकाले। झीरम का आरोपी उनके मंत्री मंडल में था। मोटरसाइकिल जो शुरू हुई थी उसकी जांच क्यों नहीं करवाती। मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का विश्वास भाजपा को मिलेगा। BJP की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। महिलाओं का विशेष समर्थन भाजपा को मिला है।
Leader of Opposition Narayan Chandel PC: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी की बात करके पूरा नहीं किया इससे महिलाएं नाराज है। शराब की वजह से अपराध बढ़ा। महिलाओं को 500 रुपए देने का वादा किया था। 500 महिलाओं को भी नहीं मिला। महतारी वंदन योजना का लाभ हमें लाभ मिला है। CM के बयान पर कहा कि गोलगोल जवाब देते हुए कहा है हम बहुमत हासिल कर सरकार बनाएंगे। देश में किसी भी मुख्यमंत्री पर सट्टे खिलाने का आरोप नहीं है। हमारा विधायक दल तय करेगा और संगठन तय करेगा की कौन सीएम बनेगा।