कोहिमा, 25 फरवरी । नगालैंड में घासपानी-एक विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदाताओं के मुख्य मुद्दों में सड़क संपर्क और जलापूर्ति समेत उचित अवसंरचना विकास और नौकरी के समान अवसर शामिल हैं।
इस विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 74,395 है जो राज्य की सीटों पर सर्वाधिक है। इस निर्वाचन क्षेत्र के तहत दो नये जिले-चुमौकेदिमा और निउलैंड आते हैं।
read more: चार मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, आरपीपी के सदस्यों का प्रचंड नीत सरकार से मोहभंग
चुमौकेदिमा के एक नेता ए. चेस ने कहा कि 23 हजार मतदाताओं के साथ यह क्षेत्र घासपानी का सर्वाधिक मतदाता वाला इलाका है।
चेस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि लोग रोजगार परक शिक्षा प्रणाली, जल निकासी की सुविधा से युक्त अच्छी सड़क और नये जिलों के लिए शहर नियोजन चाहते हैं। चेस ने कोहिमा में मेडिकल कॉलेज को जल्दी पूरा करने, नियमित बिजली आपूर्ति और नल से पानी की आपूर्ति की आवश्यकता पर जोर दिया।
नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतगणना दो मार्च को होगी। यहां के मौजूदा विधायक भाजपा के एन. जैकब झिमोम हैं जो निवर्तमान सरकार में स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग के मंत्री हैं। झिमोम ने वर्ष 2018 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार जे. काहेतपो येप्थो को हराया था और इस बार भी मैदान में हैं।