नयी दिल्ली : Meghalaya-Nagaland Elections 2023 : बता दें मेघालय में सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। इसके साथ ही नागालैंड में सुबह 11 बजे तक 35.24% मतदान दर्ज किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों में सोमवार को विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मेघालय और नगालैंड के लोगों, खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।’’ त्रिपुरा के साथ ही दोनों राज्यों के लिए मतगणना दो मार्च को होगी।
Read More : इस राज्य के राज्यपाल की अचानक बिगड़ी तबियत, कराया गया अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर्स ने कहा…
Meghalaya-Nagaland Elections 2023 : मेघायल और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। दोनों राज्यों में 60 सीटों में से 59 पर मतदान किया जा रहा है। दोनों राज्यों की 118 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि नागालैंड में अकुलुतो निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार काजेतो किनिमी निर्विरोध जीत गए हैं। ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी ने रेस से बाहर होने का फैसला ले लिया। आज नागालैंड और मेघालय दोनों राज्यों में कुल 118 सीटों के लिए मतदान है। बता दें मेघालय में, यूडीपी उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोनग के चुनाव ने स्थगित कर दिया गया है।