Nagaland Election 2023: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड़डा का मंगलवार को नागालैंड दौरा, सीएम के साथ करेंगे रैली

सुत्रों ने बताया कि नड्डा भाजपा और उसके सहयोगी दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की संयुक्त रैली में शामिल होंगे। इस रैली में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी मौजूद रहेंगे।

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 02:27 PM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 03:38 PM IST

कोहिमा, 13 फरवरी । भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को चुनावी राज्य नगालैंड का दौरा करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सुत्रों ने बताया कि नड्डा भाजपा और उसके सहयोगी दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) की संयुक्त रैली में शामिल होंगे। इस रैली में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी मौजूद रहेंगे।

read more:  Nagaland Election 2023: 59 सीटों के लिए 183 उम्मीदवारों के बीच होगी चुनावी जंग, 17 फरवरी को होगा मतदान

उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा आज नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र भी जारी करेंगे।

गौरतलब है कि 60 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा और एनडीपीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें भाजपा 20 सीटों पर और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। मतदान 27 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती दो मार्च को होगी।

read more:  प्रदेश के मुख्यमंत्री मयाली नेचर कैंप में आयोजित युवा महोत्सव में आज करेंगे शिरकत, किसान मेला से लेकर इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल