MP Election Result 2023 Kaha dekhe: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है अब इंतजार है 3 दिसंबर का इस दिन सत्ता पर कौन काबिज होगा इसका फैसला होगा। मतगणना के लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है। काउंटिंग से पहले मप्र राज्य निर्वाचन आयोग की पूरी टीम इस पर नजर बनाये हुए है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन भी कई जिलों में जाकर स्ट्रॉंग रूम और मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर चुके हैं।
MP Election Result 2023 Kaha dekhe: इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल आयोग ने जानकारी दी है विधानसभा चुनाव के परिणाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर एप पर भी देखे जा सकते हैं। बता दें 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से को पहले पोस्टल बैलेट फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की काउंटिंग की जाएगी।
MP Election Result 2023 Kaha dekhe: विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम दिखाए जाएंगे।
ये भी पढे़ं- Nora Fatehi Hot Video: कांच सी नुकीली नोरा, फैंस के दिल में जा लगी, नया वीडियों देख आप भी रह जाएंगे मदहोश
ये भी पढे़ं- EVM Machine: पार्टियां लगाती है आरोप, क्या सही में हैक हो सकती है EVM? जानें क्या ऐसा पॉसिबल है या नहीं