Modi targets opposition from Meghalaya Shillong : शिलांग। मेघालय में इस साल 27 फरवरी 2023 को 60 सीटों पर विस चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए सभी उम्मीदवारों ने कमर कस ली है। कांग्रेस और भाजपा से लेकर स्थानीय पार्टियों ने भी अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी ने अपने मास्टर प्लान के जरिए मेघालय की जनता के बीच घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिया है। दिन प्रतिदिन बड़े नेता प्रदेश में अपनी जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी भी मेघालय में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इससे पहले इनता रोड शो का आगाज हुआ जिसमें मोदी को देखने काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई।
Modi targets opposition from Meghalaya Shillong : पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय में रोड शो में हिस्सा लिया। इसके बाद यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने भारी संख्या में जुटने के लिए मेघालय की जनता का शुक्रिया अदा किया। इतना ही नहीं पीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि पूरा देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा।
Modi targets opposition from Meghalaya Shillong : पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा- मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है। पर्वतीय हो या मैदानी इलाका… गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है। मेघालय आज फैमिली फर्स्ट की बजाए पिपुल फर्स्ट वाली सरकार चाहता है इसलिए आज ‘कमल का फूल’ मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है।
मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई… आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया। इस राजनीति ने आपका बहुत नुकसान किया है… यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है। शिलांग के बाद प्रधानमंत्री तुरा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी सोचता हूं। मेघालय का संगीत जीवंत है। फुटबॉल के लिए जुनून है। मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है।
PM ने कहा- आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है… आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद… मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।