Meghalaya Assembly Elections 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता जनसभाओं तथा रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिमी गारो पर्वतीय जिले के गारो बाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। उऩ्होंने कहा कि भाजपा राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Meghalaya Assembly Elections 2023: गृहमंत्री ने कहा कि नेशनल पीपुल्स पार्टी सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के कारण मेघालय की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच कराई जाएगी।
इस मशहूर अभिनेत्री का अपने पति पर आरोप, कहा ‘पहले जमकर सुहागरात मनाया, फिर की शादी’, पति जेल में
Meghalaya Assembly Elections 2023: श्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि कोनराड के. संगमा और मुकुल संगमा दोनों ही मेघालय की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफल रहे हैं। उऩ्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उग्रवादी और चरमपंथी समूहों के साथ सफल वार्ता कर पूर्वोत्तर में शांति तथा अमन स्थापित किया है।