रायपुर। Mallikarjun Kharge Visit at CG छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच खलबली मची हुई है। लगातार केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। हाल ही में राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया है। जिसके बाद अब AICC चीफ मल्लिकार्जुन खरगे भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।
Mallikarjun Kharge Visit at CG जानकारी के अनुसार, मल्लिकार्जुन खरगे कल यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ में दो सभाओं को संबोधित करेंगे। दोपहर एक बजे महासमुंद पहुचेंगे। वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे तीन बजे दंतेवाड़ा में जन सभा को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों पर होना है। पहले चरण का मतदान बस्तर संभाग में 20 सीटों पर 7 नवंबर को होगा। जिसके बाद दूसरे चरणों में 60 सीटों पर होगा। सभी 90 सीटों का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।