भोपाल। MP Election Exit Poll 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब 3 दिसंबर को नतीजों का इंतजार है। इससे पहले सामने आए मध्यप्रदेश के एग्जिट पोल के नतीजों पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने उन सर्वे एजेंसियों पर सवाल खड़े कर दिए है जो प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने का दावा अपने एग्जिट पोल में कर रहे है। कांग्रेस ने एक एजेंसी को आरएसएस से जुड़ा होने का आरोप लगा दिया। पीसीसी चीफ इसे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने की षड़यंत्र बता रहे हैं। उधर एग्जिट पोल के नतीजों से भाजपा उत्साहित है, कांग्रेस के आरोपों को भाजपा हास्यास्पद बता रही है
MP Election Exit Poll 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन गुरुवार को सर्वे एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल के नतीजों ने सियासत में उबाल ला दिया है.. एग्जिट पोल के कुछ सर्वे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.. इससे बीजेपी के नेता उत्साहित हैं, वहीं कांग्रेस ने सर्वे एजेंसियों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए एग्जिट पोल अपने पक्ष में करवाया है ताकि काउंटिंग में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा सके। इधर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अभी से हार मान चुकी है इसलिए हार के बहाने खोज रही है।
एग्जिट पोल के नतीजों पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं का भाजपा को सहयोग मिला है। उधर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि भाजपा चुनाव हार रही है इसलिए षडयंत्र के तहत एग्जिट पोल तैयार करवाया गया है।
एग्जिट पोल पर सियासत कोई नई बात नहीं है लेकिन एमपी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। एग्जिट पोल को लेकर दोनों दलों के अपने-अपने दावे हैं, लेकिन प्रदेश की सत्ता पर कौन काबिज होगा और जनता ने किस के पक्ष में सुनाया है फैसला ये तय होगा 3 दिसंबर को जब एक्जेक्ट नतीजे आएंगे।