Rahul Gandhi In vidisha: विदिशा। मुहाने पर खड़ा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम ताकत झोंकी जा रही है। जनता के बीच आखिरी पड़ाव का चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इससे पहले बीजेपी के दिग्गज और पीएम मोदी भी जनता के बीच भारी संख्या में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदिशा पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करत हुए अपने पक्ष में माहौल बनाया।
Rahul Gandhi In vidisha: हम बीजेपी से लड़ते हैं। कर्नाटक में हमने इनको मारकर भगाया। हिमाचल प्रदेश में मारकर भगाया। नफरत के साथ नहीं। हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं। हम अहिंसा के सिपाही हैं। हम मारते नहीं हैं। मगर मध्यप्रदेश में प्यार से मारकर हमने इनको भगाया है। कहा कि यहां तुम्हारी जगह नहीं है। किसान कहते हैं कर्जा माफ करो। लाठी मारकर टांग तोड़ दी जाती है।
Rahul Gandhi In vidisha: अडाणी जी आते हैं तो लाल कारपेट बिछा दिया जाता है। यहां दो हिंदुस्तान बसा रखे हैं। एक में अमीर हैं दूसरे में गरीब किसान। मैं कहता हूं एक हिंदुस्तान होना चाहिए। उसमें सबकी इज्जत होनी चाहिए। उन्होंने कहा – दो तरह की सरकार होती है। एक अरबपतियों के लिए काम करने वाली, दूसरी किसान, मजदूर, युवाओं के लिए काम करती है। अरबपतियों वाली सरकार चुनने से सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार होगा।