LIVE NOW
Today News Live Update MP Opinion Poll 2023: प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को लेकर आया जनता का ये चौंकाने वाला जवाब.. देखें IBC24 पर ओपिनियन पोल Live..

MP Opinion Poll 2023 : प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को लेकर आया जनता का ये चौंकाने वाला जवाब

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 08:22 AM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 09:26 PM IST

This browser does not support the video element.

Today News Live Update 15 September :भोपाल: मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा को देखते हुए IBC24 द्वारा एक चुनावी सर्वें कराया गया था। (MP Opinion poll 2023) इस सर्वें में हमने जनता से यह जानने की कोशिश की है किआने वाले विधानसभा चुनाव में उसकी पंसद कौन सभी पार्टी है। जनता इस बार किसे चुनने जा रही है, साथ ही यह भी जानने का प्रयास किया गया कि वर्तमान सरकार का काम काज कैसा रहा है, उनके क्षेत्र के विधायक का विकास में किस तरह का योगदान और उनका परफार्मेंस कैसा रहा है। इसके साथ ही आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में जनता किसे मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है। इस सर्वें में यह भी जानने का ​प्रयास किया गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वे प्रधानमंत्री के तौर पर किस नेता को पसंद कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री के रूप में आप किसे देखना चाहते है?

68% नरेंद्र मोदी
30% राहुल गांधी
02% अन्य नेता

Today News Live Update 15 September: MP Opinion Poll 2023 भोपाल। #OpinionPollWithIBC24मध्यप्रदेशा में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सियासत चरम पर है। भाजपा जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। सियासी मैदान में दोनों ही दलों के नेता जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन ये तस्वीर तो मतगणना के बाद ही साफ होगी।

Read more: Convicted Politicians: अब 6 साल नहीं… बल्कि आजीवन चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ये राजनेता, SC में जारी हुई रिपोर्ट, जानें क्या है पूरा मामला… 

एडीजीपी ममता सिंह ने जानकारी दी कि हरियाणा कांग्रेस विधायक मम्मन खान को राज्य पुलिस ने नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया। नूंह जिला अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मम्मन खान को आज पेश किया जाएगा।

Today News Live Update 15 September: अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां आतंकियों के साथ दो एनकाउंटर में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक और जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है। वतन के लिए शहीद हुए इन अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल हैं।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें