नासिर गौरी की रिपोर्ट…
ग्वालियर : MP Election Result 2023 : मतगणना में अब कुछ घंटो का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में प्रत्याशियाों की आज की रात कत्ल की रात की तरह है। सभी नेता अपने समर्थकों के साथ मंथन कर रहे है। इसी कड़ी में ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ओर मौजूदा विधायक बड़े रिलेक्स नजर आ रहे है। वह कह रहे है सुबह कार्यकर्ताओं से बैठक है, फिर सुबह पूजा उसके बाद अपने कार्यालय में बड़ी टीवी स्क्रीन लगावकर रिजल्ट देखेगें। साथ ही वो जीत का सर्टिफिकेट लेने जाएंगे।
MP Election Result 2023 : इसका मतलब अभी से वो जीत को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आ रहे है। जबाकि उनका मुकाबला बीजेपी की पूर्व मंत्री माया सिंह से है। माया सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया की मामाी है। ये टिकट सिंधिया परिवार का टिकट है। माया सिंह को जीतने के लिए खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया एडी चोटी का जोर लगा चुके है। ऐसे में सतीश का दावा है, महल का रूतबा खत्म हो गया है। अब जनता अपना सेवक चुनती है, जो इस बार फिर चुन रही है।