Reported By: Santosh Sharma
,अशोकनगर: Jyotiraditya Scindia Fan बॉलीवुड सितारों के कई ऐसे फैन होते हैं जो अपने पसंदीदा कलाकार के लिए कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन नेताओं के लिए त्याग करना बड़ी बात है और ऐसा कम ही देखने को मिलता है। लेकिन आज हम आपको ज्यातिरादित्य सिंधिया के एक ऐसे फेन से मिल मुलाकात करवाने जा रहे हैं जिसने अपने सीने पर सिंधिया का टैटू बनवा रखा है और जूते, शर्ट का भी त्याग कर दिया है। हैरानी की बात ये है कि फैन ये सब सिंधिया की जीत के लिए पिछले पांच कर रहा है।
Jyotiraditya Scindia Fan दरअसल हम बात कर रहे हैं शिवपुरी जिले के रूपेश अवस्थी की, जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत का संकल्प को लेते हुए शर्ट और चप्पल छोड़ने का निर्णय लिया था। लेकिन लोकसभा चुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया हार गए, जिसके कारण युवक ने अपने संकल्प को लगातार 5 साल तक दोहराया। वह इसी तरह बगैर शर्ट और चप्पलों की घूमते दिखाई देते हैं। इतना ही नही युवक ने अपने सीने पर ज्योतिरादित्य की तस्वीर भी बनवाई है।
रुपेश की मानें तो सिंधिया जी मेरे दिल के पास सदैव रहते हैं। अशोकनगर पहुंचे सिंधिया के साथ सीने पर सिंधिया का टैटू छपवाता हुआ एक शख्स नजर आया, जो शिवपुरी जिले का रहने वाला है। उनका कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में महाराज की जीत के लिए मैंने अर्धनग्न और चप्पल छोड़ने का निर्णय लिया था, लेकिन महाराज के हार जाने के बाद इस संकल्प को आगामी लोकसभा चुनाव तक के लिए जारी रखा। जब हमारे नेता सिंधिया संसद का चुनाव जीतेंगे, तब ही मैं अपनी शर्ट और चप्पलों को पहनूंगा। नेता के प्रति इस तरह की भक्ति लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।