Mehgaon Assembly Election 2023: अब भिंड में मतदान केंद्र के बाहर हुए पथराव, पत्थर लगने से भाजपा प्रत्याशी हुए घायल

BJP candidate Rakesh Shukla injured मानहड़ गांव के मतदान केंद्र के बाहर पथराव, भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला को आई चोट

  •  
  • Publish Date - November 17, 2023 / 11:37 AM IST,
    Updated On - November 17, 2023 / 11:37 AM IST

BJP candidate Rakesh Shukla injured: भिंड। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए पहुंच रहें है। मध्य प्रदेश में वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। वोटिंग करने पहुंचे लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है। इसी बीच कई पोलिंग बूथ पर हंगामें के तो कई बूथों पर मशीन खराब होने की खबर सामने आ रही है।

BJP candidate Rakesh Shukla injured: इस दौरान भिंड के मेहगांव विधानसभा सीट के मानहड़ गांव से उत्पात की खबर सामने आ रही है। यहां मतदान केंद्र के बाहर पथराव हुआ है। पत्थर लगने से भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला को भी चोट आई है। इस दौरान गनमैन ने फायरिंग कर राकेश शुक्ला की जान बचाई। बता दें पोलिंग डंप की सूचना पर भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला बूथ पर पहुंचे थे इस दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है।

ये भी पढ़ें- Chhindwara Assembly Election 2023: पोलिंग बूथ के भ्रमण पर निकले सांसद नकुलनाथ को रोका, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- Chief Electoral Officer Pc: एमपी में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान, जानें अभी तक का वोटिंग परसेंटेज

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें