Yasodhara raje scindia Cast her Vote 2023: शिवपुरी। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।
Yasodhara raje scindia Cast her Vote 2023: मध्य प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी के पोलिंग क्रमांक 152 में पहुंचकर अपना वोट डाला इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सबसे पहले पहुंचकर मतदान किया। आगे उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की। आगे उन्होंने कहा कि आगे यशोधरा ने बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कुमार जैन के पक्ष में वोट की अपील की। एमपी में बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि इस बार मैं अपनी तबियत की वजह से घूम नहीं पाई इसलिए इस बारे में टिप्पणी कैसे दूं।
Yasodhara raje scindia Cast her Vote 2023: मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों में सामान्य 148, एससी 35 और एसटी 47 सीटें हैं। वहीं, मतदाओं की संख्या 5,60,58,521 हैइनमें 2,87,82,261 पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता और 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 22,34,861 है। 80+ वोटर्स की संख्या 6,37,382 है और 100+ वोटर्स की संख्या 4901 है। वहीं, मैदान में कुल 2533 उम्मीदवार हैं। इनमें 2280 पुरुष और 252 महिला मतदान शामिल हैं। वहीं, एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से है।
ये भी पढ़ें- Jabalpur Assembly Election 2023: लोकतंत्र का महापर्व आज, जानें कौनसा प्रत्याशी कहा करेगा अपने मताधिकारी का प्रयोग
ये भी पढ़ें- Gwalior Assembly Election 2023: एमपी में वोटिंग प्रकिया शुरू, सांसद विवेक शेजवलकर ने पत्नी सहित डाला वोट