Cheete se english me request: श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में नामिबिया से आए एक चीते पिछले 2 दिन से वन विभाग की टीम की नींदे उड़ा रखीं है। दरअसल ओवान नाम का चीता भाग गया है और गांव में घुस गया है। उसे वापस पार्क में लाने के लिए टीम द्वारा विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। बीते दिन चीता एक खेत में स्पॉट किया गया था। हालांकि चीते के गले में कॉलर लगे होने के कारण उसको ट्रेस करने में आसानी हो रही है। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार ओवन वापस कूनो में छोड़ा दिया गया।
Cheete se english me request: ओवान का रेसक्यू करने करने के लिए वन विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रहीं है। खुले मैदान में लाने के बाद बापस जंगल की ओर रुख करने के लिए टीम तरह-तरह के प्रयास कर रही है। इस दौरान वनकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। ओवान को वापस कूनो भोजने के लिए वन अधिकारी चीते को इंग्लिश में समझाने की कोशिश करते नजर आ रहे है। वीडियो में वनकर्मी गो बैक-गो बैक कहकर जंगल में वापस जाने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
Cheete se english me request: इस दौरान वनकर्मियों को ओवान एक खेत में नजर आया तो टीम में शामिल लोग उसे अंग्रेजी में समझाने लगे। गो ओवान, प्लीज गो कहकर वे उसे जंगल में वापस जाने की मिन्नतें करते नजर आए। नामीबिया से लाया गया चीता शायद अंग्रेजी आसानी से समझ सके, यह सोचकर वनकर्मी उससे हिंदी की बजाय इसी भाषा में बात करने का प्रयास कर रहे थे।
Cheete se english me request: कड़ी मशक्कत कर पकड़ में आया ओवान एक बार फिर वनकर्मियों की नाक के नीचे से भाग गया है। बीते दिन उसका रेस्क्यू किया गया था जिसके बाद आज फिर चकमा देकर कूनो नेशनल पार्क से भाग गया है। फिलहाल चीता पार्वती बड़ौदा गांव में नदी के पास बैठा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस और फारेस्ट टीम मौके पहुंची और ओवान को एक बार फिर जंगल बापस भेजने की कोशिश शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें- स्कूल के समय में हुआ बदलाव, कल से इतने बजे से लगेंगी क्लासेस, आदेश जारी
ये भी पढ़ें- पीसीसी चीफ की पदाधिकारियों को दो टूक, कहा- यहां नहीं चलेगा कोई IF & BUT