अजीत पाराशर, शाजापुर:
Shajapur Assembly Elections 2023: शाजापुर जिला मुख्यालय पर आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोट फॉर रन का हुआ आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए लोगों को विधानसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया जहां एक और विधानसभा चुनाव में जीत के लिए राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरुक कर रहा है।
वोट फॉर रन को दिखाई हरी झंडी
Shajapur Assembly Elections 2023: इसी को लेकर आज शाजापुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वोट फॉर रन का आयोजन किया गया। वोट फॉर रन के पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में स्कूली बच्चों ने मानव आकृति बनाते हुए लोगों से वोट करने की अपील की। इसके बाद जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर ने मतदान की शपथ दिलवाते हुए वोट फॉर रन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । जिसमें बड़ी संख्या में शामिल स्कूली बच्चे नगर के प्रमुख मार्गो से लोगों को विधानसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश देते हुए निकले।