MP Congress Second List: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। इससे पहले पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। जहां एक तरफ बीजेपी ने अपनी चार लिस्ट जारी कर 136 उम्मीदवारों को उतारा है तो कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी कर 144 प्रत्याशियों को उतारा है। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस की आने वाली लिस्टों पर लगातार मंथन जारी है।
MP Congress Second List: मध्य प्रदेश एमपी कांग्रेस अपनी दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी कर सकती है। कल देर रात तक इसको लेकर बैठक चली। इसके बाद आज दिल्ली में आज गुरुवार को सुबह 12 बजे फिर CEC की बैठक होने जा रही है। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि एमपी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है।
MP Congress Second List: कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज शाम तक आ सकती है। कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में आज दावेदारों के नाम तय होने की खबर है। फिलहाल कांग्रेस के अभी 21 विधायकों और एक निर्दलीय विधायक के टिकट का फैसला होना बाकी है। इनमें सुमावली, मुरैना, दिमनी, गोहद, दमोह, कोतमा, निवास, गाडरवारा, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, परासिया, पांढुर्णा, भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, ब्यावरा,सेंधवा, पानसेमल, मनावर में कांग्रेस के विधायक हैं। जबकि बुरहानपुर से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सुरेन्द्र सिंह शेरा कांग्रेस के मुख्य दावेदार हैं।
MP Congress Second List: कांग्रेस के मौजूदा विधायकों में परासिया से सोहनलाल वाल्मीक, अमरवाड़ा से कमलेश शाह, जुन्नारदेव से सुनील उईके, कोतमा से सुनील सराफ, मुरैना से राकेश मावई, दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर, दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा, भोपाल उत्तर से आरिफ अकीले के बेटे आतिफ अकील, ब्यावरा से रामचंद्र दांगी, मनावर से हीरालाल अलावा, निवास से अशोक मर्सकोले के टिकट तकरीबन तय हैं। जबकि गाडरवारा से मौजूदा विधायक सुनीता पटेल,दमोह से मौजूदा विधायक अजय टंडन का टिकट खतरे में है।