Rahul Gandhi Satna Speech: विंध्य पहुंचे राहुल गांधी, कहा- दुनिया में सबसे कर्मठ होशियार युवा भारत में फिर भी बेरोजगार

Rahul Gandhi Satna Speech विंध्य को साधने सतना पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - November 10, 2023 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 10, 2023 / 01:00 PM IST

Rahul Gandhi Satna Speech: सतना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव दहलीज पर खड़ा है। इससे पहले पार्टी के दिग्गज एड़ी चोटी का जोर लगा रहें है। राज्य में चुनावी प्रचार चरम पर है। तमाम सारे दिग्गजों का एमपी में जमावड़ा लगा हुआ है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सतना पहुंचे। यहां राहुल का रोड शो होगा इससे पहले राहुल गांधी ने आम सभा को संबोधित किया इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

Rahul Gandhi Satna Speech: जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कुछ माह पहले, एक साल में मैं 4 हजार किलो मीटर तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चला। मौसम की परवाह किए बगैर हजारों लोग भारत जोड़ो यात्रा में चले। इस दौरान हर वर्ग के लोगो से मिला,युवाओं से 2 सवाल पूछता था क्या कर रहे हो क्या करने जा रहे हो। जबाव मिलता था, इंजीनियर हूं, बेरोजगार हूं। देखना चाहते जो मैं दिखाता हूं, हाथ उठाकर दिखाइए कितने लोग बेरोजगार है ये देखिए हो गया काम। जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां बेरोजगारी बढ़ी है।

Rahul Gandhi Satna Speech: युवाओं देश को मजबूत बनाना चाहते है। लेकिन यह देश करोड़ों युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहा है, सवाल उठता है ऐसा क्यों हो रहा है। दुनिया में सबसे कर्मठ होशियार युवा भारत में है मगर रोजगार नहीं है। रोजगार बड़े उद्योगपति नहीं देते,रोजगार छोटे व्यापारी देते है। हिंदुस्तान में पहले लाखों छोटी यूनिट होती थी, सब अलग अलग काम करते थे रोजगार देते थे। पीएम मोदी आए, बीजेपी की सरकार आई उसने छोटे उद्योगों कारोबारियों पर आक्रमण किया जीएसटी और टैक्स लेकर
आज किसान और गरीब जनता जीएसटी दे रही है। जीएसटी ओबीसी,दलित,आदिवासी और पिछड़ा वर्ग देता है सामान्य वर्ग का गरीब जीएसटी देता है। बीजेपी गरीबो से जीएसटी लेकर बैंक का पैसा 3 से 4 लोगों को पकड़ा देती है।

Rahul Gandhi Satna Speech: नरेंद्र मोदी नोटबंदी,जीएसटी काले कानून लाए थे। बीजेपी ने नींव को उखाड़ने का काम किया। किसान मजदूर बेरोजगार युवा, छोटे दुकानदार नींव है। जिन्हें 15 साल में खत्म करने का काम एमपी में बीजेपी ने किया है। छत्तीसगढ़ में किसान से जमीन की कीमत पूछी, तो किसान ने कहा कि जमीन की कीमत नहीं पता। किसान ने कहा जमीन नहीं बेचना चाहता हूं,सीजी में धान के लिए 3200 रुपए मूल्य मिलता है बीजेपी सरकार में डर लगता है। एमपी में 18 साल में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। फसलों का सही दाम नहीं मिलने और कर्ज के कारण है।

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस में खरीद रहे हैं नई Car! तो जरूर कर ले ये काम, वरना बाद में होगा पछतावा

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “हो सकता है मुझे हराने मोदी जी भी आ जाए”, कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा बयान आया सामने

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक