SP In MP Election 2023: भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर हैं। जहां एक तरफ बीएसपी और गोंगपा के बीच चुनावी गठबंधन के बाद सीटों का बंटवारा भी चुका है, वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच लगातार वार्ता के बाद भी गठबंधन पर सहमति नहीं बन पाई हैं। ऐसे में अब समाजवादी पार्टी ने सभी 230 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। जिससे राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं।
SP In MP Election 2023: इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शम्शुल हसन का कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से कोई भी गठबंधन नहीं किया गया है। वहीं अब हम सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम जल्द ही जारी करने जा रहे हैं।
SP In MP Election 2023: उधर कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष अब्बास हफीज का कहना है कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर हमारे गठबंधन में है लेकिन, प्रदेश के लिए कोई भी अलांइस नहीं किया गया है। इसके साथ ही वो एमपी में चुनाव लड़े ये तो सियासी दल होने के चलते उनका अधिकार है। इसके अलावा बीजेपी का कहना है कि समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है तो निष्पक्ष तरीके से लड़े। अच्छी बात है लेकिन, कांग्रेस के एलाइंस में रहकर जनता के बीच जाना चाहते हैं तो जनता सब समझती है।
ये भी पढ़ें- GGP First List: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव, देखें लिस्ट