PM Modi Betul Visit: बैतूल। मुहाने पर खड़ा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम ताकत झोंकी जा रही है। जनता के बीच आखिरी पड़ाव का चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इससे पहले बीजेपी के दिग्गज और पीएम मोदी भी जनता के बीच भारी संख्या में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहें है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी बैतूल पहुंचे यहां उन्होंने जनता के बीच बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया। बैतूल पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत बैतूल सांसद डीडी उईके ने किया। इस दौरान मंच पर बैतूल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी, पांढुरना विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद रहे।
PM Modi Betul Visit: यहां जनता को संबोधित करते हुए पीएमने कहा कि मै मूलत: पार्टी के संगठन का कार्यकर्ता रहा हूं। सुबह 11 बजे चुनाव की सभा करना लोहे के चने चबाने जैसा काम होता है। मैं कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं। भाजपा के प्रति जो स्नेह है वो अभूतपूर्व है। 17 नवंबर को इतिहास रचने के लिए घर से निकलेंगे। ये चुनाव मप्र के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने का।
PM Modi Betul Visit: इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा आदिवासियों के स्मारक बना रही है। पूरा देश भगवान बिरसा मुडा के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाएगा और आदिवासी समाज के विकास के लिए केंद्र सरकार 24 हजार करोड़ रुपये की योजना शुरू करने जा रही है। चुनाव से पहले बीजेपी का ये मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। अब देखना होगा कि इस योजना का असर एमपी विधानसभा चुनाव पर दिखता भी है या नहीं। अगर हां तो कितना ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें- Bhind Assembly Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमकर हुई पिटाई, मामला हुआ दर्ज