Narela Assembly Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेस विधानसभा चुनाव की सरगरमियां तब तेज हुई जब कांग्रेस ने सुबह-सुबह अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट में कांग्रेस ने अपने कई दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इतना ही नहीं लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने पिछली बार हार का सामना किया था लेकिन पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताकर उनको इस बार के चुनाव में फिर से टिकट दिया है।
Narela Assembly Election 2023: अगर बात करें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की नरेला सीट की तो यहां से बीजेपी की ओर से विश्वास सारंग विधानसभा चुनाव लड़ रहे है उधर कांग्रेस से इनके खिलाफ मनोज शुक्ला को उतारा है। मनोज शुक्ला पिछले 2 से 3 साल से सक्रिय है। बता दें मनोज शुक्ला पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरें है। देखना ये होगा कि नरेला सीट से पहली बार के प्रत्याशी मनोज शुक्ला या फिर सिटिंग विधायक विश्वास सारंग में से जनता कसपपर भरोसा जताएगी।
ये भी पढ़ें- Jhabua Assembly Election 2023: इस बार पिता नहीं बेटे पर पार्टी ने जताया भरोसा, आदिवासी सीट पर बड़ा दांव