MP Election 2023: मतगणना पर भाजपा-कांग्रेस की नजर, दोनों ही पार्टियों ने की ये खास तैयारी, ये लोग नहीं बन सकते काउंटिग के एजेंट

MP Election 2023 मतगणना के लिए तैयार एमपी, बीजेपी-कांग्रेस ने कसी कमर, काउंटिंग के लिए तैयार कर रही अपनी टीम

  •  
  • Publish Date - November 22, 2023 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 22, 2023 / 04:33 PM IST

MP Election 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों की नज़रे 3 दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती पर टिकी हुईं हैं। मतदान में विरोधी गड़बड़ी न करें इसके लिए बीजेपी ने अपनी पुख्ता तैयारी शुरू कर दी हैं। मंगलवार को दिग्गजों के मंथन के बाद अब बीजेपी काउंटिंग टेबल के लिए एजेंटों की तैनाती में जुटी है। एमपी में 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होनी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल काउंटिंग के लिए अपनी अपनी तैयारी में जुट गये हैं। कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी 230 उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया है। तो वहीं बीजेपी भी अपने काउंटिंग और लीगल टीम की तैनाती में जुटी है।

भाजपा कर रही काउंटिंग और लीगल टीम तैनात

MP Election 2023: बीजेपी सभी 230 सीटों की 85500 ईवीएम मशीनों के लिए अपने पुराने, भरोसेमंद और एक्सपर्ट कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर रही है। सभी जिलों में लीगल टीमें बनाई जा रही हैं। ताकि विवाद की स्थिति में तुरंत कानूनी कार्रवाई कराई जा सके। सभी जिलों में मॉनिटरिंग रूम तैयार किये जा रहे हैं। बीजेपी सभी लीगल एक्सपर्ट और काउंटिंग एजेंट्स को भोपाल में ट्रेनिंग देगी। बीजेपी प्रदेश स्तर पर निगरानी और अपडेट और फीडबैक के लिए प्रदेश मुख्यालय में वॉर रूम बना रही है। जहां काउंटिंग के दिन पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। पल पल का अपडेट दिल्ली मुख्यालय तक भी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

कांग्रेस ने कसी कमर

MP Election 2023: उधर कांग्रेस भी मतगणना की जमावट में जुटी है। कांग्रेस ने भी काउंटिंग एजेंट्स के साथ सभी तरह की जिम्मेदारियां देनी शुरू कर दी हैं। कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों से कांग्रेस उम्मीदवारों को 26 नवंबर को राजधानी भोपाल बुलाया है। इसी दिन सभी प्रत्याशियों को मतगणना को लेकर विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

पहले डाक मतपत्रों की होगी गिनती

MP Election 2023: प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा। सबसे पहले डाक मतपत्रों को गिना जाएगा। इसमें सेवा मतदाता, चुनाव में ड्यूटी वाले कर्मचारी, 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांगों के मतपत्र गिने जाएंगे। इसके बाद EVM में दर्ज मतों की काउंटिंग शुरू होगी। जब तक डाक मतपत्रों की गिनती पूरी नहीं हो जाती है, तब तक ईवीएम के अंतिम चक्र की गिनती प्रारंभ नहीं की जाएगी।

काउंटिंग के लिए 14-14 टेबलें

MP Election 2023: प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। जहां उम्मीदवारों की संख्या कम होगी, वहां के परिणाम पहले सामने आएंगे। प्रक्रिया की जानकारी, मतपत्रों की गिनती, चक्रवार परिणाम की घोषणा होने के बाद ही आगे बढ़ने, परिणाम की घोषणा की सत्यापित प्रतिलिपि लेने और संदेह होने पर आपत्ति की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए मतगणना संबंधी दिशानिर्देश तैयार करके दिए जाएंगे। जिला और विधानसभा स्तर पर अभिकर्ताओं को ईवीएम जब मतगणना स्थल पर लाई जाएगी। मतों की गणना शुरू होगी तो मशीन की सील कैसे देखनी है, यदि कोई संदेह होता है तो उसकी शिकायत कैसे करनी है, फार्म सी के माध्यम से मतदान की जो जानकारी मिली है, उससे मतों का मिलान कैसे करना है, इसके बारे में बताया जाएगा।

ये नहीं बन सकते मतगणना एजेंट

MP Election 2023: कोई भी उम्मीदवार मंत्री, सांसद और विधायकों को मतगणना अभिकर्ता नहीं बना सकता है। उम्मीदवार के साथ दो अभिकर्ताओं को मतगणना केंद्र पर प्रवेश की अनुमति रहेगी। सहकारी संस्थान, निगम, मंडल, आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को भी मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। वेबकास्टिंग की व्यवस्था मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा की जा रही है। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना को कार्य संपन्न कराया जाएगा। 3 दिसंबर के बाद एमपी को अपनी नई सरकार मिलेगी। जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों तैयार है। राजनीतिक पार्टियां इस बार कोई गलती दोहराना नहीं चाहती। पिछली बार हुए गलतियों को ध्यान में रखकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें- SC On ED Powers: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया जोर का झटका, जारी रखेगा ED की शक्तियां

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Panauti Statement: ‘पनौती’ सुनकर इतना दर्द क्यों? सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी को याद दिलाए पुराने दिन

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें