MP Election 2023: चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने फकीर से खुद को मरवाई थीं चप्पलें, मतगणना में ऐसा रहा रिजल्ट

MP Election Results 2023: पारस सकलेचा ने सड़कों पर घूमने वाले एक मुस्लिम फकीर से चप्पल मारने की दुआ ली। सकलेचा को उम्मीद थी कि इस टोटके से वो चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन आपको बता दें कि वे बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 03:05 PM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 03:05 PM IST

MP Election Results 2023: रतलाम। एमपी के विधानसभा रिजल्ट में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की और राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 163 सीटें जीती। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। वही इस चुनाव में कई प्रत्याशी ऐसे ​रहे जिन्होंने चुनाव जीतने के लिए खूब टोटके किए और इन टोटकों के कारण खूब सुर्खियां बटोरी। ऐसा एक नाम रतलाम शहर से सामने आया था।

दरअसल, रतलाम शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने वोटिंग से एक दिन पहले चुनाव जीतने के लिए खुद को एक फकीर से चप्पलें मरवाईं थी। पारस सकलेचा ने सड़कों पर घूमने वाले एक मुस्लिम फकीर से चप्पल मारने की दुआ ली। सकलेचा को उम्मीद थी कि इस टोटके से वो चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन आपको बता दें कि वे बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं।

read more:Narayan Tripathi cut out video viral: खत्म, टाटा, बाय-बाय… पूर्व विधायक के कट आउट को बम से उड़ाया, जमकर वायरल हो रहा वीडियो, देखें Video 

अब वायरल हो रहा ये वीडियो

आपको बता दें कि चुनाव बीत जाने के बाद सकलेचा को फकीर द्वारा चप्पलें मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो खुद सकलेचा के समर्थकों ने वायरल किया है। क्योंकि सकलेचा भाजपा के चेतन्य कश्यप से 60708 वोटों के बड़े अंतर से हार गए हैं।

read more: VD Sharma expressed gratitude to Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, एमपी में जीत के लिए जताया आभार

दरअसल, जावरा रोड पर घूमने वाले फकीर कमाल रजा के बारे में स्थानीय लोगों को का कहना था कि अगर वे किसी को चप्पल मारकर आशीर्वाद दे दें तो मार खाने वाले की इच्छा पूरी हो जाती है। इसी वजह से सकलेचा फकीर से पिटने के लिए खुद नई चप्पलें लेकर गए थे। उन्होंने अपने थैले से नई चप्पल निकाल कर फकीर के हाथ में चप्पलें थमाईं, जिसके बाद फकीर ने सकलेचा के मुंह, हाथ, पीठ पर कई बार चप्पल मारी थी।