Bhupendra Yadav filed complaint in EC: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद दिनों का ही वक्त बाकि है। इससे पहले पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज एमपी बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव निर्वाचन आयोग पहुंच कांग्रेस के खिलाफ शिकायक की। भूपेंद्र यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
Bhupendra Yadav filed complaint in EC: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को अरेरा हिल्स स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुचंकर चुनाव आयोग में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के निजी वाहनों एवं घरों पर उनकी इच्छा से लगाए गए पार्टी के झंडों-प्रतीकों को गलत तरीके से हटाने से रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा। साथ ही कार्रवाई के खिलाफ सर्कुलर जारी करने की मांग की।
Bhupendra Yadav filed complaint in EC: इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने राम मंदिर और हिंदुत्व विवाद में कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि राम मंदिर बीजेपी के एजेंट में 30 साल से शामिल है। कांग्रेस राम मंदिर पर दो मुहीं बातें करती है। कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा राम मंदिर के खिलाफ बयान देते हैं। इस मामले में कमलनाथ दिग्विजय के के मिश्रा पर कार्रवाई करें।