MP BJP candidates 5th List pdf : बीजेपी ने जारी की अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची, 92 उम्मीदवारों पर फिर लगी मुहर…देखें सूची

MP BJP candidates 5th List:इससे पहले बीजेपी अपनी चार सूचियां जारी कर चुकी है। जिसमें कुल 136 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। बीजेपी ने पांचवी सूची में 92 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2023 / 04:37 PM IST,
    Updated On - October 21, 2023 / 04:37 PM IST
Pansemal Tehsildar suspended :

Indore News

MP BJP candidates 5th List pdf : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है। जिसमें कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी अपनी चार सूचियां जारी कर चुकी है। जिसमें कुल 136 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। बीजेपी ने पांचवी सूची में 92 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की पांचवी सूची को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की 20 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक हुई थी। जिसमें शेष बचे हुए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ था। बता दें कि 94 सीटों में से 67 पर वर्तमान विधायक हैं।

दिल्ली में हुई बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई पीएम नरेंद्र मोदी,अमित शाह, राजनाथ सिंह बैठक में मौजूद रहे, वही CM शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर वीडी शर्मा,कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे इसके साथ ही भूपेंद्र यादव,अश्विनी वैष्णव,शिवप्रकाश भी बैठक में मौजूद रहे। इन सभी मंत्रियों ने बीजेपी की पांचवी सूची में शामिल उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर नामों का ऐलान किया।

बीजेपी की पांचवी सूची में 92 प्रत्याशियों के नाम