CM Shivraj Shradh Post

MP Assembly Election 2023: “श्राद्ध मे भाजपा ने शिवराज मामा को दिया टिकट” विवादित पोस्ट पर भड़के सिंधिया, लिखी ऐसी बात

CM Shivraj Shradh Post कांग्रेस के विवादित ट्वीट पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के ' मामा का श्राद्ध' वाले ट्वीट पर किया पलटवार

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2023 / 10:15 AM IST
,
Published Date: October 11, 2023 9:18 am IST

CM Shivraj Shradh Post: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है। पार्टियों के पास अब लगभग एक ही महीने का ही वक्त बचा हुआ है। इससे पहले पार्टियों में विवादति बयान और एक दूसरे पर आपत्तीजनक पोस्ट डालने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में विथ कांग्रेस की ओर से जारी किया गया एक पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।

CM Shivraj Shradh Post: कांग्रेस द्वारा जारी मामा का श्राद्ध वाले विवादित ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए पलटवार करते हुए लिखा कि राज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के भीतर सूचिता, भाषा व सम्मान को भूल चुकी है। रोज़ एक नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए। आगे उन्होंने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ करोड़ो माताओं और बहनों का आशीर्वाद है। जिस भ्रष्ट और अहंकारी राजनीति की राह कांग्रेस ने पकड़ी है वही उसे उसके अस्तित्व के अंत तक ले जाएगी।

CM Shivraj Shradh Post: बीते दिन वायरल हुई पोस्ट को लेकर सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि मैं इन लोगों पर दया करूं या गुस्सा समझ नहीं आ रहा है। आपको बता दें विथ कांग्रेस नाम के ट्वीटर अकाउंट हैडल की ओर से जारी इस पोस्ट में लिखा है कि ‘मामा का श्राद्ध’ श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: आचार संहिता लगने के बाद महाकौशल में बिगुल फूकेंगी प्रियंका, यहां होने जा रही बड़ी सभा

ये भी पढ़ें- Sun Transit In Libra: इस नवरात्र 5 राशियों के जातकों की खुलेगी किस्मत, सूर्य की विशेष कृपा से मिलेगा राजयोग का लाभ

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers