मुरैना: MP Congress Candidate Video Viral विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार ग्वालियर चंबल का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पिछले चुनाव में कांग्रेस के साथ रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब भाजपा के साथ है। लेकिन यहां भाजपा-कांग्रेस के लिए जीत की राह आसान नहीं है, क्योंकि यहां नाराज नेताओं की पूरी फौज है तो जातिगत समीकरण भी यहां बड़ा फैक्टर है। लेकिन सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: IND vs ENG World Cup 2023 Live Update : इंग्लैंड से जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
MP Congress Candidate Video Viral वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर और पूर्व मंत्री रुस्तम आमने-सामने हो गए। इस दौरान पूर्व मंत्री रुस्तम ने सिंह कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरा बेटा राकेश और दिनेश भाजपा प्रत्याशी रघुराज को हराने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। बता दें कि पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह का बेटा बसपा से चुनावी मैदान में हैं।
बता दें कि भाजपा ने यहां से रघुराज कंसाना को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने दिनेश गुर्जर और बसपा ने पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश का चुनावी मैदान में उतारा है।