PM Modi Indore Visit Today: इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब मात्र 10 दिन का समय बचा हुआ है। 17 नवंबर को सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईबीएम में कैद हो जाएगा। बता दें एमपी में एक ही चरण में चुनाव होना है। इससे पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टियों के दिग्गजों का एमपी में जमावड़ा लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई नेता प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के दौरे पर है। 14 नवंबर को पीएम मोदी इंदौर आएंगे।
PM Modi Indore Visit Today: 14 नवंबर को पीएम मोदी का इंदौर दौरा प्रस्तावित है। वे यहां शाम 4:00 से 6:00 बजे तक रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल रोड शो का रूट तय नहीं हुआ है। रूट के लिए भाजपा की कोर कमेटी सहित प्रत्याशियों से चर्चा होगी उसके बाद रूट तय किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा की जहां कमजोर स्थिति वहां मोदी का रोड शो होगा। आगामी दो दिनों में रोड शो कर रूट तय करने का प्रयास जारी है। रूट ताय करके प्लान दिल्ली भेजा जाएगा। बता दें सुरक्षा कारणों के चलते, मार्ग निरीक्षण के बाद ही पीएमओ से स्वीकृति मिलेगी।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में भी मतदान जारी, इन लोगों को मिला वोट फ्रॉम होम का अधिकार