Kundan malviya Karwachauth News: खंडवा। पति-पत्नी के खास माने जाने वाले त्यौहार करवा चौथ की देशभर में धूम देखी गई। इस दिन पत्नी दिनभर पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और रात्रि में चंद्र दर्शन करने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं। चूंकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में यहां करवा चौथ के दिन एक अनूठा नजारा देखने को मिला है। जहां विधानसभा का चुनाव लड़ रहे पति अपनी चुनावी व्यस्तताओं के चलते पत्नी का व्रत खुलवाने घर नहीं पहुंच सके, तो पत्नी खुद ही पार्टी कार्यालय पहुंच गई और पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोला।
Kundan malviya Karwachauth News: यह नजारा देखने को मिला खंडवा के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में, जहां खंडवा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुंदन मालवीय अपनी चुनावी रणनीति बनाने को लेकर पार्टी कार्यालय में व्यस्त थे। इधर, पति की चुनावी व्यस्तता को समझते हुए पत्नी प्रियंका मालवीय पार्टी कार्यालय पहुंच गई और वहीं पर उन्होंने करवा चौथ मनाया। पति कुंदन मालवीय ने पत्नी प्रियंका को पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाया। पति–पत्नी के इस अनूठे स्नेह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “आज बहुत सारे निर्दलीय अपना फॉर्म लेंगे वापस” जानें कमल नाथ ने क्यों कहीं ये बात
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow us on your favorite platform: