Kamal Nath On Devendra Tomar Case

MP Assembly Election 2023: “बीजेपी के लिए सबसे पहले परिवार हित है या देशहित”, कमल नाथ ने इस मामले में मांगा जबाव

Kamal Nath On Devendra Tomar Case कमलनाथ का BJP पर बड़ा हमला,नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो पर साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2023 / 11:42 AM IST
,
Published Date: November 15, 2023 11:42 am IST

Kamal Nath On Devendra Tomar Case: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। परसो 17 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल वीडियो ने माहोल गर्म कर रखा है। वायरल वीडियो में देवेंद्र किसी व्यक्ति से वीडियो कॉल के जरिए 100 करोड़ की डील की बात करते नजर आ रहे है। जहां एक तरफ बीजेपी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है तो कांग्रेस लगातार इस हमलावर है।

Kamal Nath On Devendra Tomar Case: देवेंद्र तोमर के वायरल वीडियो के मामले में पीसीसी चीफ कमल नाथ ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। नाथ ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जानना चाहता हूं कि उनके लिए सबसे पहले पार्टी और परिवार का हित है या देशहित। केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र के तीन वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। कथित तौर पर 100 करोड रुपए के लेनदेन से शुरू हुआ मामला अब 10000 करोड रुपए तक के लेनदेन तक पहुंच चुका है।

Kamal Nath On Devendra Tomar Case: इसमें मादक पदार्थों के व्यापार और कनाडा से सीधा संबंध दिखाया जा रहा है। यह मामला अब किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं है, बल्कि सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ता हुआ दिख रहा है। इसकी तत्परता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि सच क्या है और झूठ क्या है? लेकिन दुख की बात यह है कि भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व इस समय मध्य प्रदेश में है और मध्य प्रदेश में जारी हुए राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर कोई एक शब्द तक नहीं बोल रहा। मैं आगाह करता हूं कि जो लोग राष्ट्रहित के सामने निजी हित को आगे रख रहे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश माफ नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: AIMIM के प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, बिना अनुमति ऐसा काम करने पर FIR हुई दर्ज

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री के बेटे

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers