Rahul Gandhi On RSS: कालापीपल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज चुनावी शंखनाद कर दिया है। इस दौरान कालापीपल पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस के पक्ष में महौल बनाया साथ ही कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान राहुल ने अडानी पर हमला बोला साथ ही आरएसएस पर बी जमकर बरसे।
Rahul Gandhi On RSS: राहुल ने कहा कि मेरी लोकसभा खत्म कर दी गयी,मैं नहीं डरता मैं सच बोलता हूं। जहां देखेंगे आपको हर जगह अडानी दिखेंगे। अडानी हर रोज़ आपकी जेब से हर रोज़ पैसा ले रहे हैं। पेट्रोल डीजल खाद हर जगह का पैसा निकलकर उनकी जेब मे जाता है। महिला आरक्षण करने से पहले सर्वे करने की जरूरत थी।
Rahul Gandhi On RSS: कानून आरएसएस वाले बनाते हैं बीजेपी के mp और mla नहीं बनाते है। इस देश को 90 अफसर चलाते है। मोदी जी मुझे बता दें कितने फीसदी अफसर है ओबीसी है। लगभग 50 फीसदी देश मे ओबीसी की आबादी है। 90 में से 5 साल पहले शून्य अफसर थेष आज सिर्फ तीन ओबीसी अफसर है। मोदी जी वही करते हैं जो आरएसएस ने उन्हें कम दिया है नफरत फैलाने का हिंसा का। ओबीसी के लिए मोदी जी ने कुछ नहीं किया है। देश में ओबीसी की सरकार नहीं है। एमपी में व्यापम का शिक्षा का स्वस्थ का पैसा ओबीसी की जेब से चोरी हो रहा है।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi On Modi: “जब मैं इस मामले पर बोलता हूं तो मोदी-शाह भाग जाते है…” राहुल गांधी इस मुद्दे पर जमकर घेरा