Kantilala Bhuriya son Got Ticket: भोपाल। आज नवरात्री के पहले दिन सुबह-सुबह कांग्रेस में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 144 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने पिछली बार हार का सामना किया था लेकिन पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताकर उनको इस बार के चुनाव में फिर से टिकट दिया है।
Kantilala Bhuriya son Got Ticket: कांग्रेस ने इस बार झाबुआ सीट से पार्टी के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया पर भरोसा जताया है और टिकट दिया है। बता दें इससे पहले 2018 में भी पार्टी ने विक्रांत को टिकट दिया था लेकिन वह चुनाव हार गए तथा। फिर उपचुनाव होने पर कांतिलाल भूरिया ने फिर से जनता का विश्वास जीता था और एक बार फिर झाबुआ से विधायक बने थे। फिलहाल झाबुआ विधानसभा सीट से कांतिलाल भूरिया विधायक है लेकिन पार्टी ने इस बार उनके बेटे को टिकट दिया है।
Kantilala Bhuriya son Got Ticket: बता दें विक्रांत भूरिया फिलहाल यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है। वे पिछले कई सालों से पार्टी के लिए सक्रियता से काम कर रहे है। जिसे देखते हुए पार्टी ने उनके उपर भरोसा जताया है और आदिवासी क्षेत्र से विक्रांत भूरिया को टिकट दिया है। बता दें झाबुआ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया का अच्छा प्रभाव है। जिसके बाद कांग्रेस इस सीट से जीत का दावा कर रही है।