Indore Assembly Election 2023: इंदौर। उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। EVM खुल चुकी है और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जल्द ही होने जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।
Indore Assembly Election 2023: एक तरफ जहां बीजेपी क्लीन स्वीप का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस भी विश्वास जता रही है कि जनादेश उसके पक्ष में रहेगा। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त करना होगा, जिसके लिए कम से कम 116 सीट जीतने की जरुरत है। अब देखना तो ये होगा कि आखिर प्रदेश में सत्ता किसके हाथ लगेगी। इसी बीच फैसले आना शुरू हो गए है। जनता का झुकाव इस बार फिर बीजेपी की और है।
Indore Assembly Election 2023: इंदौर की विधानसभा सीट 4 से भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ ने जीत हासिल की है। मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ 69370 वोटों से जीती दर्ज की है। मालिनी गौड़ कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी के खिलाफ खड़ी थी। आज की जीत के बाद मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ लगातार चौथी बार विधायक बन गई है।
ये भी पढ़ें- CM Shivraj Video: “सीएम शिवराज ने वीडियो जारी कर जनता का जताया आभार”, वीडियो जारी कर कही ये बात
ये भी पढ़ें- Dimani Election Result 2023: भारी उतार चढ़ाव के बाद आखिर जीत ही गए मोदी के मंत्री, इतने वोटों से जीते