Chintamani Chowksey Viral Video: इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मतदान के लिए अब बहुत कम समय का वक्त बाकि है। इससे पहले प्रत्याशी मतदाताओं के बीच एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। जनता के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच रहें है और समर्थन की मांग कर रहे है। इसी बीच उम्मीदवारों की कई अनोखे अंदाज देखने को मिल रहे है। ताजा तस्वीरें इंदौर से सामने आईं है।
Chintamani Chowksey Viral Video:अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए उम्मीदवार सड़कों पर उतर गए है। इसी कड़ी में इंदौर 2 सीट से मैदान में उतरे प्रत्याशी का अनोखा अंदाज़ देखने को मिला है। जनप्रचार करने निकले इंदौर 2 विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी चिंतामणी चिंटू चौकसे ने एक दुकान पर रुककर कचौरी तलते नजर आए। चौकसे का ये अंदाज देख हर कोई हैरान रह गया। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
Chintamani Chowksey Viral Video: बता दें इंदौर की विधानसभा सीट 02 से कांग्रेस की तरफ से चिंतामणी चिंटू चौकसे का मुकाबला भाजपा के रमेश मेंदोला से होने जा रहा है। रमेश मेंदोला वर्तमान में इस सीट से विधायक है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब कोई विधायक जनता के बीच पहुंच ऐसा काम किया। इससे पहले भी कई प्रत्याशियों की ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकीं है। राऊ विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जीतू पटवारी की दौड़ लगाते हुए तस्वीर सामने आई थी।
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: सीएम शिवराज अपने पास रखते है रिवाल्वर, इन मंत्रियों के पास अपना हथियार, ऐसे हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें- Smartphone Offer: बहुत सस्ते दामों में मिल रहे धांसू ये फोन, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश