MP Assembly Election 2023: लिस्ट में मेरा नाम देख मैं खुद आश्चर्यचकित रह गया, टिकट मिलने पर भाजपा नेता ने जताई खुशी

Kailash Vijayvargiya Reaction इंदौर-1 विधानसभा सीट इस बार बीजेपी ने पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भरोसा जताया है

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 10:06 AM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 10:06 AM IST

Kailash Vijayvargiya Reaction: इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद ही महीने का समय बाकि है। इससे पहले बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में भी बीजेपी ने मैदान में 39 उम्मीदवार उतारें है। जिसमें 7 सांसद और 3 केंद्रीय मंत्री शामिल है। दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों में खुशी की लहर है। लिस्ट एक बार फिर राजनीतिक गलियारे महका दिए है। उधर इंदौर-1 सीट इस बार बीजेपी ने पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भरोसा जताया है।

Kailash Vijayvargiya Reaction: इंदौर-1 से चुनावी मैदान में उतारे जाने पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने खुशू जाहिर करते हुए कहा, “मैंने कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने परसों मुझे कुछ दिशा-निर्देश दिए। मैं असमंजस में था और घोषणा होने के बाद मैं आश्चर्यचकित रह गया। मेरा सौभाग्य है कि मुझे चुनावी राजनीति में भाग लेने का अवसर मिला और मैं पार्टी की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा।”

Kailash Vijayvargiya Reaction: बता दें इंदौर 1 सीट से कैलाश पहली बार चुनाव लड़ेंगे। 2013 में कैलाश विजयवर्गीय महू विधानसभा से विधायक चुने गए थे। 2018 में पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय की जगह इंदौर नं. 03 से टिकट दिया जिसमें उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशविन जोशी को परास्त किया था। लेकिन अब एक बार फिर कैलाश विजयवर्गीय पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ें- Nisha Bangre Warned: “शासन एक दिन में इस्तीफा मंजूर करें, नहीं तो…” महिला डिप्टी कलेक्टर ने दी चेतावनी

ये भी पढ़ें- Guru Rahu Yuti: इन तीन राशियों के जातकों की खुलने जा रहे किस्मत के द्वार, सरकारी नौकरी के बन रहे प्रबल योग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक