NOTA Votes in 2024 Election: सूपड़ा साफ़ कांग्रेस ने मनाया NOTA का जश्न.. दफ्तर में नेताओं ने काटा केक, जानें इसकी वजह..

जारी आंकड़ों के मुताबिक़ देशभर में पहली बार नोटा को रिकार्ड 2 लाख 18 हजार 674 वोट मिले हैं। यह पहला मौक़ा हैं जब नोटा ने दो लाख का आंकड़ा पार किया हो।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2024 / 10:23 AM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 10:27 AM IST

इंदौर: अमूमन सियासी दल या तो अपने उम्मीदवार के जीत का जश्न मानते हैं या फिर अपने प्रतिस्पर्धी के हार का। लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में नजारा इनसे अलग हैं। यहाँ न जीत का जश्न मन रहा और न ही हार का, बल्कि ये जश्न हैं NOTA को मिले रिकॉर्ड वोट का। कांग्रेस खेमे में नोटा को मिले भारी वोट से खासा उत्साह हैं। इस मौके पर इंदौर के कांग्रेसजन मुख्यालय में जमा हुए और केक काटकर खुशियां मनाई।

Faizabad Lok Sabha Result News: ‘पीएम मोदी अयोध्या से लड़ने वाले थे चुनाव, मिली हार की ख़ुफ़िया रिपोर्ट तो बदल लिया फैसला’.. पढ़े ये चौंकाने वाला खुलासा

How many votes were cast for NOTA in Indore?

दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौरा सीट में इस उलटफेर देखने को मिला। यहाँ नामांकन वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापसी ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए। अक्षय कांति के इस फैसले के बाद भाजपा के उम्मीदवार शंकर लालवानी के लिए महज औपचारिकता ही शेष रह गई।

लेकिन कांग्रेस हार कहाँ मानने वाली थी। उन्होंने इसके बाद पूरे क्षेत्र में नोटा का प्रचार शुरू कर दिया। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसीऔर प्रत्याशी को समर्थन देने के बजाये नोटा में बटन दबाने का संकल्प लिया और हुआ भी ऐसा।

Annamalai BJP Election Result 2024: अन्नामलाई ने किया BJP के हार के वजहों का खुलासा.. बताया, इस कारण हुआ बड़ा नुकसान, खुद भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

Indore Lok Sabha Election result 2024

जारी आंकड़ों के मुताबिक़ देशभर में पहली बार नोटा को रिकार्ड 2 लाख 18 हजार 674 वोट मिले हैं। यह पहला मौक़ा हैं जब नोटा ने दो लाख का आंकड़ा पार किया हो। जाहिर हैं ये वोट कांग्रेस के वोटर्स ने किया था। वही इसका फायदा सीधे शंकर लालवानी को मिला और उन्होंने इंदौर सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। भाजपा के शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 मत मिलें और इस तरह उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार बसपा के संजय सोलंकी को 10 लाख 8 हजार 77 वोटों के विशाल अंतर से हरा दिया। सोलंकी को महज 51 हजार 659 वोट ही मिलें।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp