MP Election Commission Press conference: भोपाल। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने आज 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। अब जल्द ही चुनाव तारीखों का भी ऐलान हो जाएगा। माना जा रहा है कि अगले कुछ ही दिनों के अंदर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। जिसके बाद सरकारी काम प्रभआवित होंगे।
MP Election Commission Press conference: जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है लोग आचार संहिता और चुनाव की तारीखों को लेकर कयास लगाने लगे हैं। ऐसे में अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग इस महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। लेकिन फिलहाल हमें अधिकारिक ऐलान का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के चुनव भी एक ही चरण में संपन्न कराए जाएंगे।
MP Election Commission Press conference: चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई फाइनल मतदाता सूची में 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 कुल मतदाता है। इसमें से 2 करोड़ 88 लाख पुरुष, 2 करोड़ 78 लाख महिला और 1373 थर्ड जेंडर है। इसके अलावा 99 विदेशों ने रहने वाले मतदाता है। 24 लाख 33 हजार नए नाम जोड़े गए और 7 लाख 50 हजार नाम हटाए गए हैं। इस बार का विधानसभा चुनाव में 64,523 मतदान केंद्र पर मतदान होगा। इसमें से 22,26,514 लोग पहली बार वोट करेंगे।
ये भी पढ़ें- MP Election Commission Press conference: फाइनल मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन, 5 करोड़ से ज्यादा लोग करेंगे मतदान