Yasodhara raje scindia Big Statement: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। सिंधिया ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से मना कर दिया है। यशोधरा बोली अगर चुनाव प्रचार करना होता, तो अपने लिए कर लेती। मैं ही खुद खड़ी होती। मैं अम्मा महाराज की नैतिक मूल्यों पर चलने की कोशिश कर रही हूं।
Yasodhara raje scindia Big Statement: आगे यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुझे चौथी दफा कोरोना हो गया था। इसलिए चुनाव न लड़ने का फैसला अगस्त महीने में संगठन को बता दिया था। मेरा शरीर, मेरा साथ नहीं दे रहा था, इसलिए कुर्सी किसी और को मिल जाएं इसलिए ये फैसला लिया है। मध्य प्रदेश में चुनाव का माहौल अच्छा है, पीएम आ रहें गृहमंत्री आ रहे है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया।
ये भी पढ़ें- City Of Music Award: एमपी की इस सिटी को मिला “City Of Music” का तमगा, UNESCO क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में हुआ शामिल
Follow us on your favorite platform: