Pradeep Jain Controversial Statement: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर “मामा टैक्स” लिए जाने का गम्भीर आरोप लगाया है। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा है कि मध्य प्रदेश में 47 वैध और 17 अवैध टोल नाके हैं। जहां टोल नाके से खाली ट्रक निकलवाने के 1500 रूपए और माल भरे हुए ट्रक 3500 रूपए लिए जाने का आरोप लगाया है।
Pradeep Jain Controversial Statement: आगे उन्होंने बताया यही वजह है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार को पत्र लिखना पड़ा था। प्रदीप जैन ने ग्वालियर प्रवास पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इसकी रोकथाम किए जाने की मांग की है। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन सोमवार को ग्वालियर प्रवास पर हैं, जहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने शिवराज सरकार पर उक्त आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें- CM Shivraj filed nomination in Budhni: सीएम शिवराज ने दाखिल किया नामांकन, पत्नी साधना रहीं मौजूद