Madan Sharma Again Join Congress: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है। इससे पहले पार्टी से नाराज, टिकट कटने से नाराज नेताओं का दल बदल का दौर चल रहा था। लेकिन मतदान के 10 दिन पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सिधिंया समर्थक कहे जाने वाले पूर्व विधायक ने बीजेपी का दामन छोड़ चुनाव साल में घर वापसी कर ली है। सभा में उन्होंने एर बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
Madan Sharma Again Join Congress: ग्वालियर में कांग्रेस की सभा के दौरान बीजेपी नेता मदन कुशवाहा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। बता दें मदन कुशवाहा 2008 में ग्वालियर ग्रामीण सीट से बसपा के विधायक रह चुके हैं। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2018 में मदन कुशवाहा को कांग्रेस में टिकिट दिलाया था। जिसके चलते मदन ने 2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। पार्टी छोड़ने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि मदन कुशवाहा ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी का टिकिट न मिलने से नाराज़ थे।
ये भी पढ़ें- Jyotiraditya Scindia on Ram temple: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया राम मंदिर था खानदानी सपना, जनता को सुनाई ये कहानी
ये भी पढ़ें- JP Nadda Khargone Visit: “कांग्रेस ने जल , नभ और थल में किया घोटाला” जेपी नड्डा ने जमकर बोला हमला