Gwalior Assembly Election 2023: “ग्वालियर एसपी दलाल बनकर सिंधिया के कहने पर कर रहे काम “, कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा आरोप

Praveen Pathak made big allegations against Scindia कांग्रेस के दक्षिण विस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगाया आरोप

  •  
  • Publish Date - November 17, 2023 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 17, 2023 / 04:28 PM IST

Praveen Pathak made big allegations against Scindia: ग्वालियर। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।

Praveen Pathak made big allegations against Scindia: इसी बीचे एक बड़ी खहर सामने आ रही है। कांग्रेस के ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया है। पाठक ने कहा कि ग्वालियर एसपी दलाल बनकर सिंधिया के कहने पर काम कर रहे हैं। महाराज का अहंकार हारेगा, दक्षिण का बेटा जीतेगा। मेरे भाई को लूट के केस में फंसा दिया, जबकि सिंधिया के PA अनिल मिश्रा नोट बांट रहे थे। हमारे लोगों ने उन लोगों को पड़कर कंपू थाने के सुपुर्द किया था। लेकिन उल्टा ही मेरे भाई पर लूट का मामला दर्ज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- MP Voting Percentage Till 3PM: मध्य प्रदेश में 3 बजे तक 60.45% वोटिंग, इन जिलों में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

ये भी पढ़ें- Anuppur Assembly Election 2023: बिसाहूलाल सिंह ने परिवार सहित किया मतदान, आम जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें