Exit Poll Results 2023 Chhattisgarh, MP, Rajasthan, Telangana and Mizoram: आज शाम को मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। इसके बाद सभी की निगाहें 3 दिसंबर को घोषित होने वाले नतीजों पर होंगी, लेकिन उसके पहले आज शाम 5.30 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने वाले हैं। इस पर भी आम लोगों की निगाहें लगी हुई है।
एग्जिट पोल के इन नतीजों में राज्यों के वोटरों की नब्ज टटोलने के बाद सभी न्यूज चैनल नतीजों का पूर्वानुमान पेश कर रहे हैं। चुनाव नतीजों से पहले लोग मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम स के एग्जिट पोल नतीजे जानने के लिए उत्सुक है तो आप नीचे दिए गए इस लिंक बने रहे।
वहीं यदि मध्यप्रदेश की बात करें तो आज तक एक्सिस इंडिया एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार MP में 230 सीटों पर सर्वे के अनुसार MP में बीजेपी को बढ़त का अनुमान है। यहां पर बीजेपी को 106-116 सीट का अनुमान जताया जा रहा है, वहीं कांग्रेस को 97-107 सीट का अनुमान है।
आज तक एक्सिस इंडिया एजेंसी की रिपोर्ट की मानें तो छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर सर्वे किया गया है, जिसमें छग में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान है, कांग्रेस को 40-50 सीट का अनुमान है वहीं बीजेपी को 36-46 सीट का अनुमान जताया गया है।