Pradyuman Singh Tomar cast his vote: ग्वालियर। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।
Pradyuman Singh Tomar cast his vote: ग्वालियर में बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर अपने परिवार के साथ में वोट डालने पहुंचे हैं। उनके साथ में उनकी पत्नी अर्चना सिंह तोमर दो बेटियां और एक बेटा भी वोट डालने पहुंचे हैं। वोट डालने से पहले पूरा परिवार माता मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने जीत की प्रार्थना की। घर के बुजुर्गों से बेटी ने सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद।
Pradyuman Singh Tomar cast his vote: इस दौरान प्रद्युमन सिंह तोमर ने आईबीसी 24 से बात करते हुए कहा है कि जनता विकास के नाम पर वोट देगी और इसी को लेकर वह लोगों के पास वोट मांगने पहुंचे थे और उन्हें उम्मीद है की जनता उनके कामों को सराहेगी और उन्हें फिर से चुनाव जीत आएगी।