Jabalpur Assembly Election 2023 : चुनाव कार्य ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारी की मौत, मची अफरा तफरी

Jabalpur Assembly Election 2023 : जिले में चुनाव कार्य की ट्रेनिंग के दौरान एक कर्मचारी की तबियत इतनी बिगड़ी कि उसकी मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 10:17 PM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 10:17 PM IST

विजेंद्र पांडे की रिपोर्ट

जबलपुर : Jabalpur Assembly Election 2023 : जिले में चुनाव कार्य की ट्रेनिंग के दौरान एक कर्मचारी की तबियत इतनी बिगड़ी कि उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम शालिग्राम नागवंशी है जो नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का कर्मचारी था। पंप हैल्पर के पद पर काम करने वाले कर्मचारी की भी इलेक्शन ड्यूटी लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें : MP Assembly Elections 2023: टिकट की टंकार..सियासत धुंआधार! क्या पाला बदलने के दौर में सत्ता पक्ष को हो रहा बड़ा नुकसान?

Jabalpur Assembly Election 2023 :  58 वर्षीय कर्मचारी मतदान दलों के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने बरगीनगर से जबलपुर आया था। यहां पीएसएम कॉलेज में चल रही इलेक्शन ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारी गश खाकर गिर पड़ा। आपाधापी में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कर्मचारी की मौत के बाद प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे जिन्होने मामले में वैधानिक कार्यवाही की बात की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp