Villagers boycotted voting: डिंडोरी। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।
Villagers boycotted voting: इसी बीच मतदान को बहिष्कार करने की खबरे सामने आ रही है। ताजा मामला डिंडोरी के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भीमपार गांव से सामने आया है। यहां के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने वोट नहीं डालने का निर्णय लिया है। जब ये बात प्रशासन को पता चली तो ग्रामीणों के समझाइस देने के लिए प्रशासन जुट गया। बता दें सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और यहां अब तक एक भी वोट नहीं पड़े है। प्रशासन लगातार मनाने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़ें- CM Shivraj Big Statement: भाजपा के पक्ष में एक तरफा है चुनाव, सीएम शिवराज का बड़ा दावा