Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
डिंडोरी: Cylinder blast during Congress meeting 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने क्षेत्रों में लगातार सभा कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस की सभा के पास सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में दो मासूम समेत पांच लोग घायल हो गए। जिसके बाद अफरातफी का माहौल हो गया।
Cylinder blast during Congress meeting मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कुकर्रामठ गांव की है। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। आशंका जताई जा रही है कि पटाखा फोड़ने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।