Digvijay Singh Tweet: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद ही दिन बाकि है। जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। बीजेपी की ओर से अभी तक 4 लिस्ट जारी हो चुकी है तो कांग्रेस की अभी पहली लिस्ट जारी हुई है। लिस्ट आने के बाद टिकट न मिलने से नाराज नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है। जिसके बाद रूठों को मनाने में जुटे दिग्गज हुए है।
Digvijay Singh Tweet: कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जिसके बाद टिकट पर कांग्रेस में कलह मची हुई है। जिसे लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं। नर्मदे हर। दिग्विजय सिंह ने ये ट्वीट बीजेपी, कांग्रेस और कमलनाथ को भी टैग किया है।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: एमपी में बीजेपी को लग रहा हार का डर, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर लिखी ऐसी बात
ये भी पढ़ें- MP Congress Vachan Patra 2023: युवाओं के लिए खास कांग्रेस का वचन पत्र, स्वाभिमान योजना कार्ड सहित मिलेंगे ये फायदे!