Sajjan Singh Verma On CM Yogi MP Visit: देवास। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अब सिर पर है। जिसके चलते प्रदेश में दिग्गजों के लगाता दौरे जारी है। अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए नेता जनता के बीच पहुंच रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज देवास के दौरे पर है। वे यहां आम सभा को संबोधित करेंगे।
Sajjan Singh Verma On CM Yogi MP Visit: एमपी में यूपी के सीएम योगी की सभा से पहले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। वर्मा ने कहा कि योगी आदिनाथ जी आ रहे हैं लोग समझ रहे हैं यह बड़े चमत्कारी पुरुष है पर ऐसा नहीं हैं। कर्नाटक में जब मोदी से फर्क नहीं पड़ा, तो यहां योगी से क्या फर्क पड़ेगा। कर्नाटक में पूरे 1 महीने इनका दिल्ली मंत्रिमंडल बीजेपी वहा तो कुछ भला नहीं कर पाए। हनुमान जी के नाम से वोट मांगे थे क्या कर लिया।
Sajjan Singh Verma On CM Yogi MP Visit: आगे सज्जन वर्मा ने कहा कि जिस जगह आज वह सोनकच्छ में आ रहे हैं, वहां 18 साल से मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी कोई सौगात नहीं दी। पानी की टंकी से लेकर हर रोड व अस्पताल तक मेरे द्वारा बनाया गया। जिले के खातेगांव और सोनकच्छ में योगी आदिनाथ की सभाओं के सवाल पर सज्जन वर्मा बोले योगी जी की नैतिक कमजोरी है कि उनके हाई कमान कहा तो आ रहे हैं। भाजपा का तो प्रत्याशी कमजोर पड़ रहा है। अब यहां आ कर हिंदू मुसलमान करेगे और मंदिर मस्जिद की बात करेंगे।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: बड़ा झटका! चुनावी साल में सिंधिया समर्थक ने छोड़ा साथ, पूर्व विधायक ने की घर वापसी
ये भी पढ़ें- Jyotiraditya Scindia on Ram temple: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया राम मंदिर था खानदानी सपना, जनता को सुनाई ये कहानी
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक